Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

साइबर पुलिस ने ठगी गिरोह के शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर ।साइबर पुलिस ने ठग गिरोह का अनावरण किया है। पुलिस के पकड़ में दो शातिर अपराधी आये है। अपराधियों ने ऑनलाइन गेमिंग व बेटिंग ऐप्स के माध्यम से आम जनता से करोड़ों रुपये की ठगी करके उसे क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदलकर विदेश भेजते थे। एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की हुई है। आरोपी अबुल आस उर्फ अबुलास सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला है। आरोपी विनीत मिश्रा जो की वर्तमान में लखनऊ में रहता था।दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अबुल आस नें दिल्ली में नौकरी के दौरान कंप्यूटर सीखा और फिर साइबर कैफे खोलकर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने लगा।विनीत मिश्रा लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था।आरोपी अबुल आस से 88 बैंक खाते प्राप्त हुआ है। 55 बैंक खातो के रिकॉर्ड बरामद हुए हैं, उजागर हुआ है। पुलिस ने 01 एप्पल मोबाइल और 02 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। अलग अलग मामलो में ऑनलाइन साइबर क्राइम से सम्बंधित अब तक कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.