पुलिस टीम ने चोरी के दो अभियुक्तों एवं बाल अपचारी को किया गिरफ्तार, नगदी व जेवरात बरामद
1 min read
रिपोर्ट – रामरूप यादव
बलरामपुर। थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए गए जेवरात, नकदी और मोबाइल बरामद किए हैं।मामला तीन अगस्त की रात का है। पीड़ित किस्मत अली ने थाना गैड़ास बुजुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाई के घर से अज्ञात चोर बक्सा उठा ले गए। उसमें चांदी की दो हंसुली, एक कड़ा, सोने की अंगूठी और नगदी रखी हुई थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।सोमवार को पुलिस टीम ने धुसवा बाजार से हसमत अली निवासी गद्दीपुर, शैलेन्द्र कुमार सोनी निवासी धुसवा बाजार तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऐशो आराम और महंगे सामान खरीदने के लिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया। बाल अपचारी ने अपनी नानी के तकिए से चाभी निकालकर घर का ताला खोला और बक्सा बाहर निकाला गया। चोरी का सामान बाद में राजेश ज्वैलर्स, धुसवा बाजार पर शैलेन्द्र सोनी को बेच दिया गया।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चांदी की हंसुली, एक कड़ा, 5200 रुपये नकद और दो मोबाइल बरामद किए। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।