महिला को ब्लैकमेल कर रुपया मांगने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2500 रुपये बरामद
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
पचपेड़वा बलरामपुर।वादिनी द्वारा थाना पचपेड़वा पर तहरीरी सूचना दी गई कि विपक्षी अकलीम पुत्र अजीम निवासी ग्राम पड़रौना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर द्वारा वादिनी की फोटो अपने मोबाइल मे लेकर डेढ़ वर्षो से ब्लैकमेल करके पैसा की मांग करके पैसा लेते रहना तथा दिनांक 30.08.2025 को भी वादिनी से सोनबरसा मानपुर प्राथमिक विद्यालय के पास बुलाया और 40000 रुपये लेकर आने को कहा तब वादिनी द्वारा अपने पति को लेकर सोनबरसा विद्यालय पहुंची और पैसे देने से मना किया तब विपक्षी द्वारा बदनियती से वदिनी का हाथ पकड़ लिया जिसका विरोध करने पर गाली गलौज करना, मारना पीटना तथा जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना पचपेडवा बलरामपुर पर दिनांक 31.08.2025 को मु0अ0सं0-0172/2025 धारा- 308(5)/75/115(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान थाना पचपेडवा के नेतृत्व में आज दिनांक- 01.09.2025 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 –0172/2025 धारा- 308(5)/75/115(2)/352/351(3) बीएनएस से संबन्धित वांछित अभियुक्त अकलीम पुत्र अजीम निवासी ग्राम पड़रौना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर को रजडेरवा चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।