Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बलरामपुर में महिला ने घर के ताने से आहत होकर राप्ती नदी में लगाई छलांग, युवक की बहादुरी से बची जान

1 min read

रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार वर्मा

बबलरामपुर।लरामपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिसई घाट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर राप्ती नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, मौके पर मौजूद युवक और स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से महिला की जान बच गई।जानकारी के अनुसार, विशुनिपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुनीता देवी दोपहर करीब 1 बजे चुपचाप घर से निकलकर सिसई पुल पर पहुंची और अचानक नदी में कूद गई। महिला के दो बच्चे हैं, जिनमें 15 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय बेटी शामिल हैं। मूल रूप से सुनीता देवी का मायका नंदनगर ठठिया थाना गौरा चौराहा क्षेत्र में है।महिला ने बताया कि उसकी तबीयत पिछले आठ वर्षों से लगातार खराब चल रही है। इलाज के बावजूद कोई खास सुधार नहीं हो रहा। इस कारण ससुराल पक्ष से उसे तानों का सामना करना पड़ता है। परिजनों की लगातार उलाहनाओं और मानसिक दबाव से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।घटना के समय घाट पर मौजूद एक युवक ने महिला को नदी में छलांग लगाते देख तुरंत शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग और पास की गौशाला के कर्मचारी मौके पर दौड़े। इनमें से एक युवक बिना देर किए नदी में कूद गया और किसी तरह महिला को बाहर खींच लाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे संभाला।घटना की खबर मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। भीड़ को देख महिला काफी घबराई रही। इसके बाद ग्रामीणों ने उसके मायके पक्ष को फोन कर सूचना दी। मायके से पहुंचे परिजनों के समझाने-बुझाने के बाद सुनीता देवी उनके साथ जाने के लिए राजी हो गई।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.