पुलिस टीम ने अवैध तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा *मप्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.09.2025 को उप निरीक्षक अमित चौहान मय हमराह हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार व कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर तंमचा लहराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से संबंधित अभियुक्त अखण्ड विक्रम श्रीवास्तव पुत्र पवन कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम बहादुरापुर, सिरसिया थाना- कोतवाली देहात, जनपद- बलरामपुर को सेखुईकला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया किया व थाना को0 देहात पर मु0अ0सं0- 325/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त अखण्ड विक्रम श्रीवास्तव पुत्र पवन कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम बहादुरापुर, थाना कोतवाली देहात से मौके पर पूछताछ की गयी। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह वही व्यक्ति है जिसका अवैध तमंचा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अभियुक्त ने यह भी बताया कि तमंचा उसके पास कई दिनों से है, जिसे वह अवैध रूप से अपने पास रखता था। तमंचा व कारतूस रखने का कोई वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र उसके पास नहीं है।अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही।