400 सौ छात्र- छात्राओं ने फाइलेरिया रोग के दवा का किया सेवन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
बभनजोत, गोण्डा।राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक रूप से दवा सेवन 10 अगस्त से 04 सितंबर किया गया। उसी के क्रम में आज दिनांक 04.09.2025 को मनीता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आयुष्मान हेल्थ सेंटर केशव नगर ग्रांट पश्चिमी एवं स्वास्थ्य कर्मी एसएमसी आशुतोष तिवारी पीसीआई, आशा संगिनी सुमित्रा की मौजूदगी में घिसई राम कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशव नगर ग्रांट के बूथ पर लगभग 400 सौ छात्र – छात्राओं को फाइलेरिया रोग की दवा एक खुराक खिलाकर उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर फाइलेरिया रोग की दवा का सेवन किया है और इस दवा का सेवन करने से फाइलेरिया रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि 02 साल से कम के बच्चों को या गर्भवती महिलाओं को इस दवा का सेवन नहीं करना है।इस मौके पर विद्यालय के सहायक अध्यापक, अख्तर अली, दिनेश पांडेय,अवध नारायण वर्मा, हरिश्चंद वर्मा,राम चरित्र वर्मा, चंद्रभान वर्मा , रमेश कुमार वर्मा, अमन वर्मा , सत्य राम वर्मा, चंद्रभान वर्मा,श्याम नरायण वर्मा समेत अन्य लोगों ने फाइलेरिया रोग के दवा का सेवन किया।