Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

रेहरा बाजार (बलरामपुर) रेहरा बाजार के प्रतिष्ठित हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यालय परिवार ने यह अवसर न केवल अपने गुरुजनों को समर्पित किया, बल्कि बच्चों ने भी उत्साह और उमंग से इसमें भाग लेकर दिन को यादगार बना दिया।कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षक दिवस के महत्व को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
शिक्षक हमें किताबों से अलग जीवन में सकारात्मक सोच रखने व एक अच्छा इंसान बनाने का भी प्रयास करते हैं। ऐसे ही मैं बताना चाहूंगा कि भारत में शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत में एक महान शिक्षक और दार्शनिक के रूप में जाने जाते हैं। बच्चों ने रंगों के माध्यम से भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी पेंटिंग्स में शिक्षा का उजाला, गुरु-शिष्य परंपरा और राष्ट्र निर्माण का संदेश स्पष्ट रूप से झलक रहा था। कई बच्चों ने उनकी जीवन यात्रा और शिक्षा के प्रति समर्पण को चित्रों में उकेरकर सबको प्रभावित किया। विद्यालय परिवार द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने प्रिय अध्यापकों को पेन, डायरी और अन्य उपहार देकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। यह क्षण भावुक और उत्साहजनक दोनों रहा जब छोटे-छोटे बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता का परिचय दिया।केवल बच्चों ने ही नहीं, बल्कि अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भी इस अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ रजत वर्मा ने अपने संबोधन में कहा“हम अध्यापक हैं और हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि हम राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं। हम बच्चों के भविष्य के निर्माण के साथ-साथ एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण की प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं। हमारे विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाएं इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि“शिक्षक केवल ज्ञान का संचारक नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन का मार्गदर्शक होता है। एक शिक्षक का कार्य सिर्फ पढ़ाना ही नहीं, बल्कि छात्रों में मूल्य, संस्कार और आत्मविश्वास का निर्माण करना भी है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय के शिक्षक इसी आदर्श को अपनाकर शिक्षा का वातावरण निर्मित कर रहे हैं।”कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक ऋषभ शुक्ला ने किया जिन्होंने अपने प्रभावी संचालन से माहौल को रोचक बनाए रखा। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। बच्चों और शिक्षकों की सहभागिता ने यह साबित कर दिया कि शिक्षक दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि गुरु-शिष्य के रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने का अवसर है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकाएं राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, दीपिका मिश्रा,राहुल चौधरी,अवनीश कुमार सिंह, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला ,अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, दीपक सिंह,अक्षय वर्मा,गुरु सेवक यादव , रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,अंकिता शर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा, मंजू पाण्डेय,खुशबू वर्मा, आरती गुप्ता, शांती,दिव्यांशी सिंह, सौम्या सिंह,अंकिता सिंह,हरी राम वर्मा , रक्षा राम,अनीता देवी एवं काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.