कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
नया नगर (बलरामपुर) नया नगर बाजार के प्रतिष्ठित कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कॉलेज विद्यालय में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य चंद्रभान वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षक दिवस के महत्व को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
शिक्षक हमें किताबों से अलग जीवन में सकारात्मक सोच रखने व एक अच्छा इंसान बनाने का भी प्रयास करते हैं। ऐसे ही मैं बताना चाहूंगा कि भारत में शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत में एक महान शिक्षक और दार्शनिक के रूप में जाने जाते हैं। विद्यालय परिवार द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने प्रिय अध्यापकों को पेन, डायरी और अन्य उपहार देकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। यह क्षण भावुक और उत्साहजनक दोनों रहा जब छोटे-छोटे बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता का परिचय दिया।केवल बच्चों ने ही नहीं, बल्कि अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भी इस अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर मुख्य अतिथि डॉक्टर रजत वर्मा ने अपने संबोधन में कहा“हम अध्यापक हैं और हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि हम राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं। हम बच्चों के भविष्य के निर्माण के साथ-साथ एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण की प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं। हमारे विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाएं इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।बच्चों और शिक्षकों की सहभागिता ने यह साबित कर दिया कि शिक्षक दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि गुरु-शिष्य के रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने का अवसर है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकाएं राम देव वर्मा , माहेश्वरी प्रसाद तिवारी, अमरेंद्र यादव, नितिन यादव, पवन मौर्या, मनोज ओझा, अशोक ओझा, बालकरन यादव, राम शरण, मोनिका,मानसी, अंजनी,पिंकी,मनीषा, संध्या,प्रीति,मनु,तनु,अंजली, अर्चना, सत्येंद्र यादव,सोनिया सिंह,रंजना वर्मा, भारती, मस्तराम, आया , रघुनाथ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।