गणेश प्रतिमा विसर्जन के शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
संवाददाता – रामरूप यादव
गैंडास बुजुर्ग बलरामपुर।उतरौला तहसील के अंतर्गत गैडास बुजुर्ग क्षेत्र इटईरामपुर में धुसवा बाजार में भावी प्रत्याशी जिल पंचायत सदस्य इटईरामपुर युवा समाजसेवी अखिलेश यादव भगवान गणेश के विसर्जन में शामिल होने वाले भक्तों को हलवा और मिठाई पानी वितरण किया ।इस आयोजन का नेतृत्व भावी प्रत्याशी जिल पंचायत सदस्य इटईरामपुर युवा समाजसेवी अखिलेश यादव ने किया। दोपहर को भगवान गणेश विसर्जन में आने वाले भक्तों को हलवा और स्वच्छ पेयजल पानी वितरण किया गया। भावी प्रत्याशी जिल पंचायत सदस्य युवा समाजसेवी अखिलेश यादव ने भाक्तों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और फूल वर्षा की।भीषण गर्मी में यह भक्तों को पानी वितरण का आयोजन एक राहत मध्यम बनी । आयोजन स्थल पर भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली लोग कतार में खड़े होकर हलवा और पानी ग्रहण करते नजर आए। कार्यक्रम में समाजिक सौहार्द और भाईचारे की झलक देखने को मिली। क्षेत्र श्रद्धालुओं ने भावी प्रत्याशी जिल पंचायत सदस्य इटईरामपुर युवा समाजसेवी अखिलेश यादव की इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं।इस कार्यक्रम में कई युवा भक्तों ने स्वेच्छा से सेवा दी और पानी पिलाने जैसे पुण्य कार्य में हिस्सा लिया। क्षेत्र के लोगों ने इस पहल की सरहाना और कहा कि ऐसे आयोजन समाजिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, अशोक यादव, विनोद यादव, प्रवेश यादव,राम भवन यादव,मंगरू प्रसाद पासवान, लक्ष्मी नारायण यादव, सागर यादव, विनोद यादव,छांगुर यादव,फकीरी यादव, मुरली यादव, राहुल भरद्वाज, राम हेरे यादव, पप्पू यादव, विजय यादव आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।