दंपति जोड़े ने अचानक राप्ती नदी में लगाई छलांग, पुलिस खोजबीन में जुटी
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर) गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार शाम राप्ती नदी पुल पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब दंपति ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ टीम और उतरौला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पत्नी को बचा लिया, लेकिन पति गहरे पानी में डूब गया।दंपति की पहचान तुलसीपुर थाना क्षेत्र के सड़वा गांव निवासी कालीप्रसाद चौहान और उनकी पत्नी संध्या चौहान के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पुल पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कालीप्रसाद ने नदी में छलांग लगा दी। यह देख संध्या भी नदी में कूद गई। विसर्जन की भीड़ में संध्या मूर्तियों के बीच फंस गई, जिससे एनडीआरएफ के जवानों को उसे सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली।अपराध निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि कालीप्रसाद की तलाश एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है। वहीं संध्या की हालत अभी सामान्य नहीं होने के कारण उससे विस्तृत पूछताछ नहीं की जा सकी है।