विहिप की बैठक में नई टीम का गठन, युवाओं को मिली अहम जिम्मेदारी
1 min read
रिपोर्ट – राज कुमार विश्वकर्मा
बभनजोत(गोण्डा), विश्व हिंदू परिषद नंदनी नगर जिले के प्रखंड बभनजोत अंतर्गत हथियागढ़ में रविवार को हुई बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती पर विशेष चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला गौरक्षा प्रमुख सुरेश सोनी ने की, जबकि प्रांत समरसता प्रमुख धर्मेन्द्र कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।बैठक में जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह, जिला सहमंत्री सुनील निषाद, सह संयोजक बजरंग दल प्रमोद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष भारत गुप्ता, कार्याध्यक्ष विजय सोनी तथा सह संयोजक शिवकुमार निषाद की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर हथियागढ़ न्याय पंचायत में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अरविंद शर्मा (प्रधान ) को न्याय पंचायत अध्यक्ष, मनोज सिंह को मंत्री, रवींद्र वर्मा को उपाध्यक्ष, अभय प्रताप सिंह को बजरंग दल अध्यक्ष तथा पंकज गुप्ता को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।संगठन के विस्तार में युवाओं की भागीदारी को महत्व देते हुए बालेश्वर भैया, राहुल सिंह, सोनू मोदनवाल, किशन सोनी, अरुण मोदनवाल, कृष्णा सोनी, विक्की बाबा और अनूप सोनी को सदस्य बनाया गया। वहीं दुर्गा प्रसाद सिंह को पंचायत मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज में समरसता, गौरक्षा और सांस्कृतिक जागरण के लिए संगठन के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ सक्रिय रहेंगे। नव नियुक्त पदाधिकारियों को आशीर्वचन देते हुए कहा गया कि युवाओं की ऊर्जा और संकल्प से संगठन नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा। इस अवसर पर अनेकों लोग मौजूद रहे।