पुलिस टीम ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
अभियुक्त के कब्जे से 01 जोड़ी कान की टप्स पीली धातु, 07 अदद सिक्का सफेद धातु, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 अदद पर्स जिसमें आधार व 180 रुपया बरामद
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली नगर में हुई चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिह थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.09.2025 को थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 206/25 धारा 305(A),331(4),317(2),317(4) बीएनएस , 2. मु0अ0सं0 219/25 धारा 305(A),331(4),317(2),317(4) बीएनएस व थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 312/25 धारा 305(A), 331(4),317(2),317(4) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त सूरज कनौजिया पुत्र बुधई निवासी गैंजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की थाना कोतवाली नगर में हुई चोरी से संबन्धित अभियुक्त मेवालाल हनुमान मन्दिर रानी तालाब के पास मौजूद है और अन्य चोरी की घटना कारित करने के फिराक में है इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँची पुलिस को आता देख अभियुक्त उपरोक्त भागने लगा जिसका पीछा करने पर वह दिपवाबाग के पास कटीली झाँड़ी में उलझ कर गढ्ढे में गिर गया। गढ्ढे में पडे़ पत्थरों से अभियुक्त के पैर में फैक्चर हो गया जिसे पुलिस द्वारा घेर कर कब्रिस्तान तिराहे पर बिजली के खम्भे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न चोरी से संबन्धित 07 अदद सिक्का सफेद धातु , 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 जोड़ी कान की टप्स पीली धातु व 01 अदद पर्स जिसमें आधार व 180 रुपये नगद बरामद कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।अभियुक्त सूरज कनौजिया पुत्र बुधई निवासी गैंजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर उम्र 28 वर्ष से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मैं चोरी के जुर्म में बलरामपुर जेल मे बन्द था । रक्षाबंधन के दिन मैं जेल के छूटा था । उसके कुछ दिन बाद भगौतीगंज के एक घर में व तुलसीपार्क के एक घर में चोरी किया तथा गोपियापुर चौराहे कोतवाली देहात के पास भी एक घर में चोरी किया था । मैं चोरी के सामान को बेंचकर नशा आदि के शौक पूरा करता हूँ । मेरा भाई सोनू गोण्डा जेल में बन्द है जिसे छुड़ाने के लिये पैसे की व्यवस्था करने के लिये आज भी चोरी करने के फिराक में था कि पकड़ लिया गया।