सीएससी रेहरा बाजार में तैनात स्वास्थ्य कर्मी छत के कुण्डे में साड़ी के फंदे में लटक कर की आत्म हत्या
1 min read
फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस टीम छानबीन में जुटी
रेहरा बाजार बलरामपुर।सीएचसी रेहराबाजार के बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम में तैनात नरेन्द्र पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय नेत्र सहायक ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे में साडी से लटक कर आत्म हत्या कर ली।सोमवार सुबह वह अस्पताल गये हस्ताक्षर कर वापस कमरे पर आ गये थे।वर्ष 2012 से CHC रेहरा बाज़ार में तैनात
निवासी इटियाथोक गोण्डा के निवासी थे।रेहराबाजार में पत्नी रंजना, एक पुत्री मानवी 14 वर्ष, पुत्र अप्पू 6 वर्ष के साथ किराये के मकान में रहते थे।पत्नी एक निजी स्कूल में अध्यापन का कार्य करती थी ।सोमवार सुबह पत्नी स्कूल चली गई थी ।स्कूल से दोपहर वापस पत्नी घर पर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा नरेन्द्र पाण्डेय छत के कुंडे से साडी के सहारे लटके हुये हैं ।सूचना पर पहुंची रेहराबाजार पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश को उतारा।प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।