Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उतरौला क्षेत्र में चोरों की अफ़वाह से फैला दहशत, लोग रातभर कर रहे जगवाही

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर)। नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कई दिनों से चोरों की अफ़वाहों ने लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है। हालात यह हैं कि पूरे क्षेत्र में लोग चौकन्ने होकर रातभर पहरा दे रहे हैं।राजा बाज़ार स्थित मदीना मस्जिद के पास रविवार देर रात अचानक भगदड़ मच गई। लोगों ने चोरों की आशंका जताई, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। इसी तरह उतरौला के पूर्वी हिस्से में हलवाई की गली में भी अफ़वाहों के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए और शोर-गुल मच गया।पूरे नगर की दिशा—पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में लोग पूरी रात जगवाही करते देखे जा रहे हैं। महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग भी मजबूरी में अपने-अपने घरों में जागकर चौकसी कर रहे हैं।ग्रामीण अंचलों में भी दहशत का आलम है। ग्राम बदलपुर, चौखड़िया, इमलिया, बनकटवा, चीती, समेत दर्जनों गांवों में रातभर लोग पहरा देते नज़र आ रहे हैं। सैकड़ों की तादाद में लोग हाथों में डंडे, टॉर्च और लाठी लेकर गलियों और मोहल्लों में गश्त लगा रहे हैं।स्थानीय लोग प्रशासन से क्षेत्र में नियमित गश्त और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं, ताकि अफ़वाहों पर लगाम लगे और लोगों के बीच व्याप्त दहशत का माहौल समाप्त हो सके।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.