पुलिस टीम ने नकली पान मसाला व तम्बाकू बनाने वाली फैक्ट्री के अभियुक्त को उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।दिनांक 06.09.2025 को वादी गौरव दुबे पुत्र शिशु कुमार दुबे (डिस्ट्रीब्यूटर कमला पसन्द) निवासी मोहल्ला खलवा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर के प्रार्थना पत्र कि विपक्षी द्वारा कमला पसन्द पान मसाला नामक गुटखे का नकली व्यापार करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 227/2025 धारा 63, 64, 65 कॉपीराइट एक्ट व 318(4) 274, 238 बीएनएस बनाम इकरामुदीन पुत्र शमसुल्ला निवासी भगौतीगंज कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.09.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त को नकली पान मसाला व तम्बाकू बनाने वाली फैक्ट्री के उपकरणों (02 अदद इलेक्ट्रिक कन्ट्रोल (पैंकिंग मशीन), 01 अदद सुपारी कटर मशीन मय मोटर, 01 अदद बैण्ड Continous Sealer Machine, 01 अदद सिलाई मशीन(बोरा सिलने वाली), 01 अदद इलेक्ट्रिक तराजू, 03 अदद चलनी(02 बड़ी व 01 छोटी), 01 लीटर डिब्बे मे चन्दन खुश्बू कम्पाउण्ड आधा लीटर भरा, 02 लीटर डिब्बे मे गुलाब खुश्बू कम्पाउण्ड, 01 लीटर डिब्बे मे केवड़ा कम्पाउण्ड, 01 लीटर डिब्बे मे किमाम कम्पाउण्ड आधा लीटर भरा, 10 लीटर जरकीन मे पैराफीन ऑयल 07 लीटर भरा, 01 बोरा कमलापसन्द रैपर, 01 बोरा सुपारी कचरा,01 बोरा जला हुआ कमलापसन्द रैपर व मिश्रित कच्चा माल, पिपरामिन्ट 03 किग्रा0 सफेद प्लास्टिक मे, 20 पैकेट नकली कमला पसन्द पान मसाला व 20 पैकेट नकली कमला पसन्द डबल ब्लैक जर्दा(तम्बाकू) के साथ अभियुक्त विपिन पाठक पुत्र सर्वजीत पाठक निवासी हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को दरगाह शरीफ थाने के पास से उसके गोदाम से गिरफ्तार कर तथा नकली उत्पाद बनाने वाले उपकरणो को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है।विदित है कि मुकदमा उपरोक्त से दिनांक 06.09.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा एस.ओ.जी. टीम द्वारा मु0अ0सं0 227/2025 धारा 63,64,65 कॉपीराइट एक्ट व 318(4) 274,238 बीएनएस अभियोग से सम्बन्धित नामित अभियुक्त इकरामुदीन पुत्र शमसुल्ला निवासी भगौतीगंज कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को अभियुक्त के घर माल गोदाम रोड निकट भगवतीगंज बलरामपुर स्टेशन के पास छापेमारी करके नकली कमला पसन्द पान मसाला 07 बन्डल (210 पैकेट),नकली जर्दा-कमला पसन्द डबल ब्लैक-03 बन्डल (210 पैकेट), नकली लोहा अनिर्मित तम्बाकू-24 बन्डल(840 पैकेट),व नकली लोहा प्रीमियम पान सामाग्री-24 बन्डल (840 पैकेट) के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त इकरामुदीन उपरोक्त ने पूछताछ में यह बताया कि मेरे द्वारा विपिन पाठक पुत्र सर्वजीत पाठक निवासी हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच से दरगाह शरीफ थाने के पास बने उसके गोदाम से लेता है।