Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने चुराएं गए माल के साथ अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।आवेदिका श्रीमती कालावती पत्नी पारसनाथ उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम जमुनहवा (गौर) थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना दिया गया कि दिनाँक 08.09.2025 को वह अपने घऱ से जुआथान रिस्तेदारी में चली गयी थी उसकी पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष घर अकेली मौजूद थी दिन के लगभग एक बजे दो महिलाएं भीख मांगने के बहाने से मेरे घऱ पर आई उक्त दोनों महिलाओं में से एक महिला मेरी पुत्री से बात चीत करके बातों में उलझा लिया तथा दूसरी महिला मेरी पुत्री की नजर बचा कर मेरे घर में घुसकर चाँदी का पायल,चाँदी का हाफ करधन , सोने का कान का झाला ,चाँद टीकी और मंगलसूत्र व नाक की नथुनी चुरा लिया और चोरी का सामान लेकर मेरे घर से भाग गयी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह के नेतृत्व मे आज दिनाँक 09.09.2025 को थाना स्थानीय टीम उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी कि एक संदिग्ध महिला महदेईया चौराहे पर घूमती हुई दिखाई दी संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उक्त महिला के पास से चोरी के एक जोड़ी पायल सफेद धातु एवं एक अदद हाफ कमर करधनी सफेद धातु बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्ता जो अपना नाम चंचला मण्डल पत्नी बीपी मण्डल पुत्री अमरेश मण्डल निवासी बाली घाट थाना गाजोल पोस्ट मोदापुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल बताई को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय उतरौला रवाना किया गया ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.