अधिवक्ताओं के हितों से कोई भी समझौता नहीं होगा – परेश मिश्रा काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला(बलरामपुर)अधिवक्ताओं के हितों से कोई भी समझौता नहीं होगा,अधिवक्ता समाज विषम परिस्थिति में वंचित व शोषितों को न्याय दिलाने का कार्य करता है।आजादी के लड़ाई से लेकर वर्तमान समय में भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया है।यह बात बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन ने परेश मिश्रा ने अधिवक्ता संघ भवन उतरौला में कही।उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा ही अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई है,अधिवक्ता समाज का दर्पण है विषम परिस्थिति में भी न्याय दिलाने का प्रयास करता चला आ रहा है।अधिवक्ताओं की जायज मांगों पर सरकार को विचार करना होगा। संघ भवन में परेश मिश्रा का अध्यक्ष अखिलेश सिंह,प्रह्लाद यादव,मार्कण्डेय मिश्र,व्यासमुनी पांडे सहित अन्य अधिवक्ताओं ने स्वागत किया गया।पूर्व चेयरमैन से अधिवक्ताओं ने मृतक आश्रितों को सहायता राशि,सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई जिसे निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर सुधीर श्रीवास्तव,नाजिर मलिक,कैलाश उपाध्याय,मोहम्मद असगर जयकरण,दीपचंद,महेंद्र पांडेय,अखिलेश तिवारी,लालजी मिश्र,मारुतिनंदन मिश्र, सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।