महिलाओं के लूट की घटना को अंजाम देने वाले पल्सर बाइक सवार गिरफ़्तार
1 min read
रिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल
चोरी के 11मोबाइल व 17 हजार की नकदी बरामद
बाराबंकी। बाईक एव ई रिक्सा सवार महिलाओ से लूट एव छिनौती की घटनाओ को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को सफदरगंज पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर चोरी के 11 मोबाइल व 17 हजार की नगदी बरामद की है।
बताते चले कि विगत माह से सफ़ेद पल्सर बाइक सवार लुटेरों ने ई रिक्सा सवार महिलाओ से मोबाइल एव पर्स छिनौती कर आतंक मचा दिया था दिन दहाड़े हाइवे पर चलते वाहनो से होने वाली घटनाए पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी थी पुलिस के लिए चुनौती बनी लूट की घटनाओ के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा दिये गये निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे जनपद की पुलिस सर्विलास एव स्वाट टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरो की तलाश मे जुटी थी मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा के मदद से प्रकाश में आये शातिर अभियुक्त मनीष कुमार गोस्वामी पुत्र विनोद कुमार गोस्वामी उर्फ झम्मन निवासी ग्राम ठकुरापुर डिहवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को चेकिंग अभियान के दौरान सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया के निकट से गिरफ्तार कर युवक के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त सफ़ेद रंग की आपाचे बाईक सहित चोरी के 11 मोबाइल 17 हजार की नगदी, चांदी की दो जोड़ पायल, एक अंगूठी, 3 बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक जोड़ी बाली अवैध तमंचा बरामद किया।
पुलिस की पूछताछ मे अभियुक्त मनीष कुमार गोस्वामी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल से जनपद बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या आदि जनपदों में घूमते हुए मुख्यतः महिलाओं से पर्स,ज्वैलरी,
मोबाइल आदि छीन लेने जैसी घटनाएं कारित की गई हैं। अभियुक्त मनीष ने बताया कि थाना मसौली व सफदरगंज मे ई रिक्सा सवार महिलाओ से पर्स लूटने की घटना अपने साथी संतोष यादव पुत्र रामअवध निवासी ग्राम घनखर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के साथ की थी। घटनाओ को अंजाम देने वाली अपाचे मोटरसाइकिल को लखनऊ से चोरी किया था। पुलिस की गिरफ्त मे आये अभियुक्त मनीष गौस्वामी की 10 घटनाओ का खुलासा किया गया है।