जंगल में लकड़ी बीनने गए बाप बेटे पर हमला,बाप को उतारा मौत के घाट,बेटा की हालत गंभीर
1 min read
संवाददाता – मोहम्मद फहीम खान
गोण्डा- थाना खरगुपुर इलाके के जानकी नगर पुलिस चौकी अंतर्गत देवतावा जंगल में लकड़ी बीनने गए पिता पुत्र पर किसी ने ह’मला कर दिया जिसमें बाप की मौ’त हो गई है, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार चल रहा है।बताया जाता है कि ग्राम सभा शिवगढ़ निवासी गंगाराम विश्वकर्मा अपने बेटे अनोखीलाल के साथ प्रतिदिन की तरह शनिवार को पूर्वाह्न में पास के जंगल में लकड़ी बीनने लाने गए हुए थे। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोनों पर अचानक हमला कर ल’हूलुहान कर दिया। घटना मे शिवगढ़ चौराहा निवासी 65 वर्षीय गंगा सागर विश्कर्मा की मौके पर द’र्दनाक मौ’त हो गई, जबकि उनका पुत्र अनोखी लाल विश्कर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि अनोखी के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी खरगुपुर भेजा जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे गोण्डा रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। सूचना पर सीओ ने पुलिस टीम सहित पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है।