अपना दल एस पार्टी की मासिक बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार बलरामपुर।अपना दल एस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा (293) उतरौला की मासिक बैठक आज विकास खण्ड रेहरा अंतर्गत नया नगर (सुग़ौवा मोड़) बाजार में सम्पन्न हुईं।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव अपना दल एस एवं विधानसभा प्रभारी अभिमन्यु पटेल ने उपस्थित पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक साथियों को आगामी पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनाव हेतु अधिक से अधिक संख्या में साधारण व सक्रिय सदस्य बनते हुए मजबूती के साथ जुटने के प्रेरित किया।प्रदेश महासचिव युवा मंच सुनील वर्मा ने उपस्थित साथियों को पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दिया।बैठक के संयोजक प्रदेश सचिव चिकित्सक मंच डॉ० सूरज पटेल एवं संचालक जिला उपाध्यक्ष डॉ० अन्नू प्रसाद वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मनसाराम वर्मा ने किया।कार्यक्रम में प्र० का० स० अल्पसंख्यक मंच जनाब ताजुद्दीन खान, जिलाध्यक्ष किसान मंच गणेश वर्मा, जिला महासचिव विनोद वर्मा, जिलाध्यक्ष सहकारिता मंच हेमन्त वर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर पर हरिहर वर्मा, निजामुद्दीन खान, परशुराम वर्मा, अमन पटेल, सोनू पटेल, राम गुलाम, दुर्गेश , नरेंद्र चौहान, इरफान खान, अशोक विश्वकर्मा, अजमल कादरी, मो फैसल, इम्तियाज अली राजेंद्र वर्मा, मो अजीज अरशद अली, राहुल वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, आज्ञा राम वर्मा, शिवा, करामात अली, सुखराम वर्मा गौतम वर्मा, गंगा राम वर्मा नासिर रजा, मो शहजाद, जलालुद्दीन, रवींद्र कुमार, अशोक कुमार, रामशरण वर्मा, करण यादव, रामगोविन्द सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।