Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

डीएम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की धीमी रफ्तार पर संबंधित खंड विकास अधिकारियों एवं सीडीपीओ को लगाई फटकार , कार्य में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश

बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की स्थिति , बाल मैत्री शौचालय का निर्माण , सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र , संभव अभियान , पोषाहार वितरण, हॉट कुक्ड मील, पीएम मातृ वन्दना योजना की समीक्षा की गई।वित्तीय वर्ष 2024 25 में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंदों का कन्वर्जन से निर्माण में धीमी रफ्तार पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी गैंसडी एवं पचपेड़वा व सीडीपीओ को फटकार लगाई , उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए समय से कार्य कराया जाए।उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन एवं हाइट हेतु सभी उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने पोषाहार वितरण, बाल मैत्री शौचालय निर्माण आदि के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।बैठक में डीएम ने दिनांक 17-09-25 से दिनांक 02 – 10- 25 तक चलने वाले पोषण अभियान को बेहतर तरीके से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।उस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.