युवक ने फांसी लगाकर कर की आत्म हत्या, परिवार में मचा कोहराम
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
गोण्डा।वजीरगंज इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्म हत्या पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा
ई रिक्शा बैट्री की किस्त टूटने व खिंचने से था आहत।यह बड़ी और स’नसनीखेज खबर उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले से है,जहां पर वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत ढोढ़ियापारा राजा सगरा निवासी 32 वर्षीय राकेश उर्फ हग्गन ने घर के सामने जामुन के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।आसपास के लोगों के मुताबिक मृतक बैटरी रिक्शा पर सब्जी लाकर घर घर बेचता था। रविवार को किस्त टूटने के कारण कंपनी वालों ने बैटरी चालित ई रिक्शा खींच लिया था। जिसके चलते उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। जिसके बाद राकेश ने सोमवार को घर के सामने पेड़ में फां’सी लगाकर आत्म हत्या कर ली। राकेश की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।