राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से जिगना घाट और रेहरवा गांव नदी की कटान तेज ग्रामीणों में दहशत का माहौल
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
(बलरामपुर) उतरौला तहसील के अंतर्गत राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से जिगना घाट और रेहरवा गांव नदी की कटान की जद में आ गए हैं। गांव के लोग आशंका जता रहे हैं कि अगर कटान रोकने के उपाय नहीं किए गए तो कई परिवारों का घर-बार नदी में समा सकता है ग्रामवासी अजय कुमार पांडे, राम पलझन यादव, दिनेश कुमार यादव, चंद्रभान, तुलाराम, राम घिरावन, रविंद्र मिश्रा, मंगल प्रसाद, रामदेव समेत अन्य ने बताया कि हर साल कटान से भूमि और मकान प्रभावित होते हैं, अगर लापरवाही इसी तरह रही तो इस बार हालात और गंभीर हो सकतें हैं।उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने कहा कि प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है। बाढ़ खंड व राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। कटान प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।