मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली निकाली गयी
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 21.09.2025 – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा किया गया। यह बाइक रैली पुलिस कार्यालय बलरामपुर से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट मोंड, वीर विनय, अम्बेडकर तिहारा, मेजर चौराहा, चौक, संतोषी मां तिराहे होते हुए पुलिस लाइन बलरामपुर में पहुँचकर समाप्त हुई। मिशन शक्ति फेज-5.0 उत्तर प्रदेश सरकार का एक प्रमुख अभियान है, जिसका उद्देश्य नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराध से बचाव, और विभिन्न कानूनों के प्रति जागरूक करना है। महिला पुलिस बाइक रैली का आयोजन इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए किया गया। यह रैली नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश देने के साथ-साथ समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई।इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व ज्योति राय, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री व जनपद के समस्त थानों की महिला पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।