Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विधायक उतरौला द्वारा स्वास्थ्य शिविर का फीता काट कर किया गया शुभारंभ

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर)।महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार, 22 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उतरौला में “स्वस्थ नारी–सशक्त नारी” अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष मेले का उद्घाटन उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. चन्द्र प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ। विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि“स्वस्थ महिला ही सशक्त समाज की नींव है। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक महिला को समय पर स्वास्थ्य जांच, जागरूकता और उपचार की सुविधाएं मिलें।” उन्होंने चिकित्सा दल और आयोजन समिति को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि क्षेत्र की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग दिया जाएगा।अधीक्षक डॉ. चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि शिविर में महिलाओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच, परामर्श, आवश्यक दवाएं और पोषण संबंधी सुझाव उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता ही महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचा सकती है।स्वास्थ्य शिविर में कई अनुभवी चिकित्सक और चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से डॉ. संजय कुमार, डॉ. विनय कुमार, डॉ. यासिर खान, डॉ. सत्यम सिंह, आशुतोष कुमार उपाध्याय, विजय किशोर तिवारी, अरुण कुमार और पवन कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों का नेतृत्व किया। सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप, शुगर लेवल, हीमोग्लोबिन, स्त्री रोग संबंधी जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच, किशोरियों के लिए एनीमिया जांच, स्तन और गर्भाशय से जुड़ी बीमारियों की स्क्रीनिंग, टीकाकरण और पोषण आहार संबंधी मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं निःशुल्क दी गईं। स्वास्थ्य शिक्षा काउंटर पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वच्छता, संतुलित आहार, मानसिक स्वास्थ्य और नियमित व्यायाम के महत्व पर जानकारी साझा की।स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और नगर क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस अवसर पर भाग लिया। महिलाएं सुबह से ही पंजीकरण काउंटर पर लाइन में खड़ी दिखीं। प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे शिविर न केवल इलाज का अवसर देते हैं, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद आवश्यक है।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर नगरवासियों ने विधायक राम प्रताप वर्मा और स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। उपस्थित नागरिकों ने कहा कि यह शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में कारगर साबित हुआ, बल्कि यह संदेश भी दिया कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त नारी है।” स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य मेलों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.