रेहरा बलरामपुर, 25 सितम्बर 2025 एग्री जंक्शन सहजौरा में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
सादुल्लाह नगर, बलरामपुर।विकास खण्ड रेहरा के एग्री जंक्शन सहजौरा पर रविवार को किसान सभा का आयोजन कर नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान इफको क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव शर्मा एवं सहायक अमित पांडे ने किसानों को नैनो उर्वरक नैनो यूरिया प्लस नैनो डीपी के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि नैनो उर्वरक पारंपरिक खाद की तुलना में सस्ते और अधिक प्रभावी हैं, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ती है और लागत घटती है। इसके साथ ही किसानों को कीटनाशक दवाओं के सही प्रयोग एवं छिड़काव की तकनीक से भी अवगत कराया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से शिवशंकर वर्मा, अजय कनौजिया, जाकिर हुसैन, लक्ष्मी नारायण, नंदू, बिंदेश्वरी यादव, पंकज सिंह, बलराम प्रजापति एवं पूर्व प्रधान घिराऊ शामिल रहे।