Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

चिकित्सक और मरीज के बीच अहम कडी है फार्मासिस्टः शिवम सोनी

1 min read

संवाददाता – पवन गुप्ता

सादुल्लानगर/बलरामपुर। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला बलरामपुर के तत्वधान में जिलाध्यक्ष शिवम सोनी उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, सिराज रंगरेज एवं जिला सचिव राजन वर्मा के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। गुरुवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि औषधि निरिक्षक ने कहा कि फार्मेसिस्ट एक दवाई विक्रेता होने के साथ ही उसकी जिम्मेदारी चिकित्सकों से भी अधिक हैं। वही मरीज को दवाई की जानकारी देता है। उन्होंने फार्मासिस्टों को कहा कि वह भविष्य में एकजुट होकर बड़ा कार्यक्रम करें। उन्होंने किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह उनका समाधान करेंगे। विशिष्ट अतिथि महामंत्री अजय श्रीवास्तव ने कहा कि फार्मासिस्ट ही मरीज को सही तरीके से दवाई का खान पीने का तरीका व समय फार्मासिस्ट ही बताता है कोई भी फार्मासिस्ट से या किसी डॉक्टर से कोई दवाई गलती से बता दी जाए तो उसमें मरीज की जान भी जाने का खतरा बना रहता है। वही विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि हम सबको एकत्रित रहना है। एकता में ही बल है। तबरेज अहमद ने कहा कि पीपीआर 2015 का कोर्ट में केस चल रहा है। जल्द ही अपने पक्ष में फैसला आ सकता है। उसमें फार्मासिस्ट भी अपनी प्रेक्टिस कर सकते हैं। रोजगार के लिए भी वह लड़ाई लड़ रहे हैं। कार्यक्रम में मंच का संचालन उस्मान खान द्वारा किया गया। इस मौके पर शाहिद हुसैन, वीरेंद्र वर्मा, संतोष जायसवाल, वीरेंद्र मिश्रा, शाहिद चौधरी, देव प्रकाश जयसवाल, विनोद यादव, शिवम शर्मा, राजेश यादव, ध्यान चन्द्र मिश्रा, संजीश पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.