थाना गैंडास बुजुर्ग पुलिस द्वारा निकाला गया बाइक फ्लैग मार्च
1 min read
रिपोर्ट – रामरूप यादव
उतरौला (बलरामपुर)। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष गैड़ास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में सोमवार को मय हमराह पुलिस बल बाइक से फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च चौकी बांकभवानी क्षेत्र के महुआ बाजार से शुरू होकर थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर निकला।फ्लैग मार्च का आरंभ महुआ बाजार बांकभवानी से हुआ। इसके बाद पुलिस दल मधपुर तिराहा, बेथुइया, इटई रामपुर होते हुए पुनः महुआ बाजार और बांकभवानी चौकी मार्ग से गैड़ास बुजुर्ग थाने तक पहुंचा। पूरे मार्ग में स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सक्रियता को देखा और सराहा।थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि यह फ्लैग मार्च विशेष रूप से त्योहारों और आगामी आयोजनों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा, “पुलिस की प्राथमिकता है कि आम नागरिक सुरक्षित और निश्चिंत माहौल में अपने कार्य और त्योहार मना सकें। फ्लैग मार्च से जनता का भरोसा बढ़ता है और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश जाता है।”
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने रास्ते में पड़ने वाले बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया, मुख्य चौराहों पर रुककर स्थानीय लोगों से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी।स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस की इस पहल को सराहा। उनका कहना था कि ऐसे मार्च से जहां असामाजिक तत्वों में भय पैदा होता है, वहीं जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत होती है।पुलिस बल के जवानों ने पूरे मार्ग में अनुशासित ढंग से बाइक रैली निकाली। हेलमेट, वर्दी और सुरक्षा उपकरणों के साथ पुलिस कर्मियों की मौजूदगी ने पूरे वातावरण को सुरक्षा और अनुशासन का संदेश दिया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस हर समय सतर्क है और जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
फ्लैग मार्च के इस आयोजन ने न केवल पुलिस की सक्रियता को प्रदर्शित किया, बल्कि क्षेत्र के नागरिकों को यह भरोसा भी दिलाया कि त्योहारों और दैनिक जीवन में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर पल तैयार है।इस मौके पर उप निरीक्षक साजिद इमाम, करमचंद यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।