पुलिस टीम ने चोरी करने वाले 04 अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
चुराए गए सामान को किया बरामद
बलरामपुर।दिनांक 08.09.25 को थाना स्थानीय पर धर्मेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र रामबुझावन निवासी सोनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर 50,000 रू नगद व जेवर व अन्य सोने के गहने चुरा ले गए जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 327/2025 धारा- 305(a)/331(4) बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतीश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 327/2025 धारा 305(ए),331(4),317(2) BNS से सम्बन्धित अभियुक्त दलजीत चौहन पुत्र रामदुलारे चौहान निवासी ग्राम गोवा मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी,रंजीत उर्फ रंगा पुत्र देशराज निवासी ग्राम गोवा मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी,अरबिन्द पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम गोवा मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी,लक्की सोनी उर्फ परवेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम नहरवल थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को फुलवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।