Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

60 वर्षीय व्यक्ति की शव मिलने से फैली सनसनी, परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर। श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र में रविवार को बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय निसार पुत्र मेंहदी हसन के रूप में हुई है, जो कि उतरौला कोतवाली क्षेत्र के महदेईया बाजार के नई बस्ती निवासी हैं।पत्नी चिनगुद्दी का कहना है कि उनके पति निसार शनिवार की सुबह करीब 8 बजे घर से काम पर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजन पूरी रात उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर अगली सुबह श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के अहिरौला नगवा स्थित सागौन के बाग में ग्रामीणों ने उनका शव पेड़ के पास मिला। शव के पास कुल्हाड़ी भी पड़ी थी और उनके पैर पर ताजा घाव के निशान मिले।बता दें कि निसार लकड़ी काटने का काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची श्रीदत्तगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.