नवरात्रि के सप्तम दिन महाआरती का किया गया भव्य आयोजन
नवरात्रि के सप्तम दिन महाआरती
संवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।नवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद बलरामपुर के सादुल्ला नगर बाजार मे विभिन्न जगहों जैसे कुर्मीनडीह,हनुमानगढ़ी मंदिर,मुख्य बाजार,मे रखी गई माँ दुर्गा की प्रतिमा का नवरात्रि के सप्तम दिन आँख की पट खोली गई तथा श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर माई के भव्य दरबार में सप्तमी के दिन महाआरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने माई की महाआरती में भाग लिया। नवरात्रि के पावन पर्व पर यहां भव्य आयोजन होते हैं,जहां दूर-दराज से भक्त मां के चरणों में मत्था टेकने आते हैं।महाआरती मे स्थानीय निवासी सहित आस पास क्षेत्रों से भारी संख्या मे महिलाये,पुरुष,बच्चे, युवा,बुजुर्ग शामिल हुए
मान्यता है माई की कृपा से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आदि शक्ति मां भवानी अपने सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं। इस पावन अवसर पर श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने आए हुए भक्तों को महाप्रसाद वितरण कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।