ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी , कई श्रद्धालु हुए घायल
1 min read
रिपोर्ट – सुहेल खान
उतरौला(बलरामपुर)थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम गुमड़ी उतरौला–गोंडा मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली राजेन्द्र नगर महदेइया पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन स्थल गुमड़ी घाट से लौटते समय ट्राली में 18 से 20 लोग सवार थे।
हादसे में सड़क के किनारे पैदल जा रहे 35 वर्षीय तिवारी पुरवा निवासी भजनू पुत्र रामसागर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए जिससे उनके हाथ व पांव में ज्यादा चोटें आई हैं। साथ ही ट्रैक्टर ट्राली पर सवार उर्मिला 40 वर्ष पटियाला ग्रिंट निवासी, दुलारपति 38 वर्षीय निवासी पटियाला ग्रिंट, स्वाति वर्मा पुत्री लव कुश वर्मा 20 वर्षीय, आकाश वर्मा 19 वर्षीय, जानवी वर्मा पुत्री लव कुश वर्मा 8 वर्षीय और खुशबू 22 वर्षीय समेत लगभग 12 लोग जख्मी है।ट्रैक्टर ट्राली पर सवार श्रद्धालू उतरौला की ओर जा रहे थे। मौके पर सीओ और एसडीएम उतरौला पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। एंबुलेंस घायलों को अस्पताल भेज रही है।
सीओ उतरौला ने बताया कि एसडीएम के साथ घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया गया है। लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं। एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई थी जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। राहत कोष का काम जारी है।