जुलूस ए गौसिया मे जगह जगह लगा चाय पानी का पंडाल,हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक
1 min read
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।सादुल्लानगर गौरा चौकी रोड पर स्थित मरकज़ी इदारा अलजामेअतुल हशमतिया मुशाहिद नगर पिपरा माहिम से मरकज़ी जुलूसे गौसिया शरीफ़ शनिवारको तीन बजे दिन मे शहज़ाद-ए- मज़हरे आला हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद नासिर रज़ा खान हशमती, नबीर-ए- मज़हरे आला हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फरज़ान रज़ा खान हशमती की सदारत व अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती व मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फ़ारान रज़ा खान हशमती की क़यादत में निकाला गया। जो देर शाम तक जुलूस का सिलसिला चलता रहा।पूरे इलाके की अंजुमने मुशाहिद नगर पहुंची तथा सभी अंजुमनों को जुलूस गौसिया कमेटी की तरफ़ से सामूहिक लंगर गौसिया शरीफ़ कराया गया उसके बाद जुलूस अपनी मंज़िल की तरफ़ रवाना हुआ जो मुशाहिद नगर से निकल कर मासूम रज़ा नगर, मदरहवा होते हुऐ अपनी परमपरागत रास्ते से होता हुआ गूमा फातिमा जोत पहुंचा।जहाँ पर गुलामाने मुस्तफ़ा कमेटी गूमा फातिमा जोत की तरफ़ से मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती,व मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फारान रज़ा खान हशमती,कारी शरफुद्दीन खान हशमती को फूलों का हार पहनाकर व पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया। वहीं जगह जगह रास्ते में लोगों ने खाने पीने का पंडाल लगाकर जुलूस का स्वागत किया। साथ ही जुलूस में आए हुए अकीदतमंदो को जल पान भी वितरण किया गया। यहाँ पर अल्लामा मुफ़्ती अब्दुर्रहमान क़ादरी ने आये हुऐ लोगों को सम्बोधित किया। उसके बाद तमाम अंजुमने या गौस अल मदद व नारा ए तकबीर रिसालत के साथ मुबारक मोड़, एकता चौक होते हुए सादुल्ला नगर मुख्य बाजार से होते हुए शहीदे मिल्लत हज़रत बाबा अब्दुल क़ुद्दूस रदिअल्लाहु अन्हु के आस्ताने पर हाज़िर हुई और सलामी पेश की ।वहाँ से जुलूस निकलकर मुबारक मोड़ तिराहे पर पहुँचा। जहाँ पर अंजुमन गुलामाने गौस कमेटी के सदर अनीस अहमद क़ादरी, ईद मीलादुन्नबी राईन कमेटी,अंजुमन रज़ा ए हुसैन ऐदहा के सदस्यों एवं सादुल्लाह नगर के, चांद बाबू राईनी, वाजिद अली राईनी,आदि नव जवानों ने जुलूस का शानदार स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सादुल्ला नगर मनोज कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।