Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने अवैध गाजे के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

01 अदद बुलेट मोटरसाइकिल व 11,300 रुपये नकद बरामद

बलरामपुर।दिनांक 04.10.2025 को थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह पुलिस बल क्षेत्र भ्रमण के दौरान फुलवरिया बाईपास पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोधीडीह से बनकटा मार्ग पर पुलिया के पास दो व्यक्ति एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ अवैध गांजा लेकर ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहे हैं सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर महोदय की उपस्थिति में पुलिया के पास दबिश दी गई, जहां से दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नित्यानंद शुक्ला व मंगलदेव बताया। तलाशी में नित्यानंद के पास से 1.332 किग्रा गांजा व ₹5,300 तथा मंगलदेव के पास से 1.226 किग्रा गांजा व ₹6,000 बरामद हुआ। कुल 2.558 किलोग्राम गांजा, ₹11,300 नकद व बुलेट मोटरसाइकिल (UP32 JV 0367) कब्जे में ली गई। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 363/2025 धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथान व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04.10.2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नित्यानंद शुक्ला पुत्र राधेश्याम शुक्ला निवासी ग्राम सिरसिया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, मंगलदेव पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मुजहनी थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को ग्राम बोधीडीह से बनकटा मार्ग पर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02.558 कि0ग्रा0 गाजा तथा 11300/-रूपया नकद बरामद किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवना किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.