उतरौला में सपा प्रदेश अध्यक्ष को डॉ एहसान खान नें औपचारिक मुलाकात कर भव्य स्वागत किया
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला नगर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल से सपा नेता डॉ एहसान ख़ान ने औपचारिक मुलाकात कर बुकें व शाल भेंटकर सम्मानित किया।सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल से मुलाकात में सपा नेता डॉ एहसान ख़ान उतरौला विधानसभा में समाजवादी पार्टी पीडीए कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की। सपा नेता डॉ एहसान ख़ान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील की। तथा सपा प्रमुख सांसद अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी से जनता के बीच में पीडीए कार्यक्रम चलाए जाने व सपा सरकार की उपलब्धियों को जनता में प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर सपा सांसद रामशिरोमणि वर्मा, सपा विधायक राकेश यादव, सपा जिलाध्यक्ष माणिकलाल कश्यप, सपा नेता डॉ अताउल्लाह खान, पूर्व जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, प्रदेश सचिव सपा अल्पसंख्यक सभा आबिद अली खान,मोनू ख़ान आदि मौजूद रहे।