Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विधायक ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर बंधाया ढांढस,और हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वाशन

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

सादुल्लाह नगर बलरामपुर। आज दिनांक 07.10.25 को उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने मृतक कर्ताराम वर्मा ग्राम गोकुला बुजुर्ग के मजरा मौहरवा के घर पहुंच कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया तथा घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भी आश्वस्त किया है।आपको बतादें की सोमवार को सुबह करीब 7 बजे अमघटी जंगल में कर्ता राम वर्मा का शव नग्न अवस्था में मिला था।जिसकी जानकारी मिलने पर मृतक के रिश्तेदार व क्षेत्र के लोग काफी संख्या में आए थे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी लोग आगे आए।पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।पीड़ित परिवार के दुख में शोक संवेदना व्यक्त करने आए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार साथ हूं।जब भी मेरी जरूरत पड़े तो मुझे जानकारी दीजिए।हम तत्काल आएंगे।हर सम्भव पीड़ित परिवार का मदद किया जाएगा और पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है। दोषी शीघ्र ही पकड़े जाएंगे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.