सपा नेता ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर बंधाया ढांढस, हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
सादुल्ला नगर बलरामपुर।विधानसभा उतरौला विधायक के सपा नेता शत्रोहन प्रसाद वर्मा प्रदेश सचिव ने मृतक कर्ताराम वर्मा ग्राम गोकुला बुजुर्ग के मजरा मौहरवा के घर पहुंच कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भी आश्वस्त किया।आपको बता दें की सोमवार को सुबह करीब 7 बजे थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के अमघटी जंगल में कर्ता राम वर्मा का शव नग्न अवस्था में मिला था।पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया गया है।पीड़ित परिवार के दुःख में शोक संवेदना व्यक्त करने आए सपा नेता शत्रोहन प्रसाद वर्मा ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं।जब भी मेरी जरूरत पड़े तो मुझे जानकारी दीजिए।हम तत्काल आएंगे।हर सम्भव पीड़ित परिवार का मदद किया जाएगा और उनके द्वारा थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर से वार्ता कर उचित न्याय दिलाए जाने की मांग की।