पोषण पंचायत में महिलाओं ने जानी स्वस्थ जीवन की राह
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
मिशन शक्ति के तहत उतरौला ब्लॉक सभागार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
उतरौला (बलरामपुर) मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को ब्लॉक सभागार उतरौला में पोषण पंचायत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता खंड विकास अधिकारी इंद्रावती समेत कई अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।मुख्य अतिथि श्रीमती नंदिनी ने कहा कि पोषण ही स्वस्थ समाज की नींव है। माताओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका कुपोषण मिटाने में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने महिलाओं से बच्चों के खान-पान, स्वच्छता और टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की अपील की।कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बलरामपुर की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। सभागार में रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजावट कर पोषण माह की थीम को जीवंत रूप दिया गया।