Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उतरौला विकास खण्ड में स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार ने योजनाओं का सत्यापन किया

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड उतरौला के ग्राम पंचायत भैरमपुर व विरदा बनिया भारी में स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार ने योजनाओं का सत्यापन किया।शुक्रवार को विनय पांडेय मंडलीय सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत,ग्राम भैरमपुर व विरदा बनिया भारी सामुदायिक शौचालय,एकीकृत ठोस अपशिष्ट रिसोर्स रिकवरी का सत्यापन किया गया।मंडलीय सलाहकार ने ग्राम पंचायत सचिवालय से ग्रामीणों केवल लिए चलाई जा रही योजनाओं,आय जाति व निवास आदि की जानकारी व शुक्ल के बाबत पंचायत सहायक से जानकारी हासिल की।इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष,ग्राम प्रधान इबरार खा,सचिव जगराम,पवन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.