Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गौरा विधानसभा में रईस अहमद के आवास पर मनाई गई काशीराम की पुण्यतिथि

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

गोंडा। जिले के गौरा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बभनजोत के रेडवालिया गांव में मान्यवर कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्त्ताओ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिंदेश्वर प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा ने कांशीराम को बहुजन नायक और महान समाज सुधारक बताया। उन्होंने कहा कि कांशीराम दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने जोर दिया कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में कांशीराम जी का संघर्ष हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया। और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है आज ही से आज ही लोगों के बीच में जाएं और अपने नेता के द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच में पहुंचाएं और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव मोहन यादव ने किया। इस मौके पर अशोक यादव जिला सचिव समाजवादी पार्टी राहुल यादव प्रदेश सचिव युजन सभा पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी नरेंद्र यादव, बसंत यादव जिला सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ , राम जीत यादव जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी मृत्युंजय सिंह, विनय यादव, सरवन वर्मा, दिलीप वर्मा, केडी वर्मा, बबुन्ने प्रधान, , राहुल , मुन्नालाल चौहान, आशुतोष वर्मा, मास्टर इरफान , राजू गौतम ,संजय प्रजा पति ,इबरार अहमद राजेन्द्र निषाद, मास्टर,राशिद, सुनील यादव मास्टर फरीद समेत तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.