बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेले में डीएम ने सपरिवार की खरीदारी
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जनपद के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए डीएम ने जनपदवासियों से स्वदेशी मेलें में अवश्य खरीदारी किए जाने का किया अपील
स्वदेशी मेले में विभिन्न स्कूलों से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित
स्वदेशी मेलें में प्रतिदिन सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होता है आयोजन,स्वदेश मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देखने के साथ साथ करें बच्चों का उत्साहवर्धन
बलरामपुर ।जनपद में निर्मित स्थानीय उत्पादों एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेलें में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा सपरिवार स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की गई। उन्होंने अपील किया कि विकसित भारत एवं आत्मनिर्भित भारत के लिए सभी जनपदवासी स्वदेशी मेलें में आकार स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें तथा प्रतिदिन संध्या को विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाए एवं छात्रों का उत्साहवर्धन करें।स्वदेशी मेलें में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को डीएम ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व , अन्य अधिकारीगण व जनमानस उपस्थित रहें।