मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बालिकाओं, महिलाओं को किया गया जागरूक
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार, बलरामपुर।थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर में आज दिनांक 12/10/2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम, एंटी रोमियो टीम मुख्य आरक्षी उमेश कुमार,आरक्षी धर्मवीर प्रजापति व महिला आरक्षी अर्चना दीक्षित द्वारा भ्रमणशील होकर राम अवध इंटर रेड़वलिया, थाना रेहरा बाजार मे चौपाल लगाकर महिलाओं और बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सब पढ़े सब बढ़ें अभियान,दहेज प्रतिषेध अधिनियम व बाल विवाह निषेध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा , स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,आदि से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। सभी को वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी आपातकालीन 112, एबुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के साथ ही सभी को थाने पर स्थापित महिला सुरक्षा केंद्र व साइबर हेल्प डेस्क तथा यातायात नियमों के बारे में बताया गया।