तीन दशक पहले बना मैरिज हाल बना कबाड़ घर
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर) डूडा के द्वारा बनाए गए मैरिज हाल के तीन दशक बीतने पर नगर पालिका परिषद उतरौला को हस्तांतरित नहीं किया गया। इस समय मैरिज हाल में लोगों द्वारा लोहे का कबाड़ रखा जाता है।सुश्री मायावती के शासनकाल में उतरौला नगर के मोहल्ला पटेल नगर में आवासीय कालोनी का निर्माण कराया गया। आवासीय कालोनी के सामने मैरिज हाल का निर्माण कराया गया परन्तु निर्माण दाई संस्था ने निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया। इस साल के टूटी खिड़कियां, जगह जगह उजड़े प्लास्टर टूटे दरवाजे के साथ भीषण गन्दगी इसके चारों ओर दिखाई पड़ती है। मैरिज हाल में बैठने का कोई इंतजाम नहीं है। बिजली की वायरिंग नहीं की गई है। चारों ओर बहते गन्दे पानी से लोगों का इसके अन्दर जाना मुश्किल हो गया है। मैरिज हाल की दुर्दशा को देखते हुए अराजक तत्वों ने इस साल में लोहे के कबाड़ का गोदाम बना रखा है।सरकार की मंशा थी कि मैरिज हाल का निर्माण पूरा होने पर आवासीय कालोनी व नगर के लोगों को मैरिज के समय इसकी बुकिंग करके उन्हें सस्ते दर पर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए बिजली, पानी व सामने लान की सुविधा उपलब्ध कराना है। नगर में क ई निजी मैरिज हाल संचालित है जिनकी एक मैरिज की बुकिंग में पचास हजार से डेढ़ लाख रुपए तक बुकिंग का पैसा खर्च करना पड़ता है। नगर में कोई सार्वजनिक मैरिज हाल किसी सरकारी संस्था ने नहीं बना रखी है जिसमें सस्ते दामों पर मैरिज हाल शादी के लिए मिल सके। सरकार ने गरीबों की मंशा को पूरा करने के लिए इस मैरिज हाल का निर्माण करने का लक्ष्य रखा था। इस मैरिज हाल का निर्माण पूरा होने पर नागरिकों को महंगे मैरिज हाल से निजात मिल सकती है। परन्तु तीन दशक बीतने के बाद निर्माण दाई संस्था ने इसका निर्माण पूरा नहीं किया। मैरिज हाल का निर्माण पूरा न होने से इसका निर्माण करा रही डूडा ने इसका हस्तांतरण नगर पालिका परिषद उतरौला को नहीं कर सकी। नगर पालिका परिषद उतरौला को मैरिज हाल के हस्तांतरण न होने से नगर पालिका परिषद उतरौला इसकी बुकिंग नहीं कर पा रही है। नगर पालिका परिषद उतरौला के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि डूडा के द्वारा बनवाए गए भवन का हस्तांतरण नगर पालिका परिषद उतरौला को नहीं किया गया है। इस कारण नगर पालिका परिषद उतरौला इसके भवन की देखरेख नहीं कर पा रहा है।