पटाखा व्यापारियों के साथ की गई बैठक
1 min read
रिपोर्ट- पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।सादुल्लानगर थाना परिसर में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली को लेकर सादुल्लानगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों तथा पटाखा व्यवसायियो के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे सादुल्लानगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह तथा थाना स्टॉफ के लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थिति व्यापारियो को बताया गया की पटाखा व्यापारी अपने अपने दुकानों को बाजार से बाहर खुले स्थान पर लगाए जिन व्यापारियों का पटाखा कारोबार करने का लाइसेंस नही बना है वह व्यापारी अस्थायी लाइसेंस बनवा ले तथा दुकान के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से बालू से भरी बोरिया,पानी से भरी बाल्टी, अग्निशमन यन्त्र आदि की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आग लगने जैसे आपात स्थिति से निपटा जा सके बैठक मे उपस्थिति सभी लोगो को दीपावली धनतेरस को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए बताया गया तथा त्योहारों में अफवाह और उपद्रव फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके साथ-साथ कम आवाज़ के पटाखे ही जलाएं। इस दौरान बाजार सहित आस पास क्षेत्र से आये हुए व्यापारीगण, समाजसेवी मौजूद रहे।