Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

केंद्रीय अपर सचिव इलेक्ट्रॉनिक ने नीति आयोग ने किया प्रगति की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

ग्राम गोदीपुर में केंद्रीय अपर सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी,केंद्रीय प्रभारी अधिकारी , नीति आयोग ने लगाई चौपाल , ग्रामीणों से वार्ता कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्तिकरण का लिया फीडबैक

बलरामपुर।केंद्रीय अपर सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी,केंद्रीय प्रभारी अधिकारी , नीति आयोग भुवनेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम पवन अग्रवाल के साथ आकांक्षात्मक जनपद के लिए नीति आयोग द्वारा हेल्थ एवं न्यूट्रिशन , शिक्षा , कृषि एवं जल संसाधन , वित्तीय समावेशन एवं स्किल डेवलेपमेंट , बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए निर्धारित सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा की गई।इस दौरान केंद्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग ने शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण , संस्थागत प्रसव के निर्देश दिया , उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में जनमानस की बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।शिक्षा विभाग के सूचकांकों की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों के ड्रॉप आउट को कम किए जाने एवं नामांकन बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।कृषि विभाग के सूचकांकों में फसल की उत्पादकता बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।इस उपरांत उन्होंने विकास खंड बलरामपुर के ग्राम गोदीपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। उन्होंने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से वार्ता की एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं स्कूल में नामांकन ,अनुपूरक पोषाहार का लाभ,महिला स्वयं सहायता समूह को लाभान्वित , जीरो पावर्टी , किसान सम्मान निधि , कन्या सुमंगला योजना , हर घर जल आदि के लाभार्थियों से वार्ता कर संतृप्तिकरण की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र सरकारी की योजनाओं से वंचित न रहे , सभी को लाभान्वित करें।उन्होंने गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन किया।उस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय गोंदीपुर का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा , जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी , ग्राम प्रधान गोंदीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.