पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली देहात का किया गया औचक निरीक्षण व दिया दिशा-निर्देश
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक-15.10.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय के साथ थाना कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना मालखाना, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क,मिशन शक्ति केंद्र व अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, दंगा नियन्त्रण उपकरणों का भी निरीक्षण किया गया व कार्यालय के समस्त अभिलेखों को निरंतर अद्यतन करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आरक्षी बैरक तथा थाना आवास , मेस आदि की साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।