समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने किया लौकिया बाबा रामलीला महोत्सव में सहभागिता
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
सादुल्लाह नगर (उतरौला)।गुरुवार की शाम लौकिया महंत आश्रम परिसर एक बार फिर श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल बना, जब आर0एस0वी0 ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने यहां आयोजित ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव में सहभाग किया। लगभग 80 वर्षों से निरंतर आयोजित यह रामलीला न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक है, बल्कि लोक परंपरा और सामाजिक सौहार्द की जीवंत झांकी भी है।कार्यक्रम में पहुंचे राधेश्याम वर्मा का स्थानीय संतों, महंतों और श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास से स्वागत किया। आयोजन कर्ता महंत वीरेंद्र दास के सान्निध्य में राधेश्याम वर्मा ने राम के आदर्शों को समाज में आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “रामलीला केवल एक मंचन नहीं, बल्कि हमारी भारतीय आत्मा का प्रतिबिंब है — जो हमें धर्म, नीति और सेवा का मार्ग दिखाती है।”महोत्सव में उपस्थित क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तित्व दिलीप कुमार पांडे, कृष्ण बिहारी तिवारी, राम मूरत यादव,नवनीत ओझा, शैलेश ओझा, कृष्ण विहार तिवारी,अमरेंद्र कुमार तिवारी,शिवांशु त्रिपाठी, आदर्श ओझा, शिवम तिवारी तथा अखिलेश तिवारी सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।