राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का डायट में हुआ आयोजन
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सभी छात्र रखें वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं जिज्ञासा तथा नई टेक्नोलॉजी से खुद को रखे अपडेट -डीएम
बलरामपुर।स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग , शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं जनपद स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन डायट में हुआ।जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं जनपद स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम पवन अग्रवाल द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न विज्ञान मॉडलों का गहनता से अवलोकन किया और बच्चों की रचनात्मकता एवं नवाचार की सराहना की।डीएम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखे एवं नई तकनीकी से खुद को अपडेट रखें।प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग (कक्षा 9 एवं 10) के 26 विद्यार्थियों एवं सीनियर वर्ग (कक्षा 11 एवं 12) के 16 विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए गए।छात्र-छात्राओं ने जैव विविधता, वाटर सेंसर , मैग्नेटिक ट्रेन , एयरोप्लेनिकफॉर्मिंग , मिशन चंद्रयान 3 , स्मार्ट हॉस्पिटल , पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण और अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक , प्रधानाचार्य डॉ चंदन पांडे , शिक्षकगण उपस्थित रहें।