स्वदेशी मेला के समापन समारोह में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को सौंपा गया चेक, छात्र- छात्राओं , खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
स्वदेशी मेले में जनमानस द्वारा बढ़ चढ़कर खरीदारी कर स्थानीय उत्पादों एवं उद्यमियों का किया गया उत्साहवर्धन , देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के विजन विकसित एवं आत्मनिर्भर देश व प्रदेश के लिए अपनाए स्वदेशी उत्पाद – विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम
बलरामपुर।दिनांक 09 अक्टूबर से दिनांक 18 अक्टूबर तक चलने वाले 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का समापन समारोह मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विशिष्ट अतिथि डीएम पवन अग्रवाल , मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता व जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे की सभी अतिथिगण द्वारा सराहा गई।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , डीएम पवन अग्रवाल द्वारा सीएम युवा उद्यमी योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को चेक सौंपा गया तथा स्वदेशी मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं रन अप टीम को क्रमशः प्राइज मनी 05 हजार एवं 03 हजार का पुरस्कार सौंपते हुए , प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वदेशी मेले में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि 10 दिवसीय स्वदेशी मेले में जनमानस द्वारा बढ़चढ़कर खरीदारी कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा एवं उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया गया हैं , उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के विजन विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाए एवं देश की तरक्की में अपना अहम योगदान दें।इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक प्रबंधक अखिलेश सिंह , जनप्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।