Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दीपों से जगमगाया टाइनी टाट्स स्कूल, दीपोत्सव में झलकी भारतीय संस्कृति

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली महोत्सव का रंगारंग आयोजन

रंगोली, दीप सज्जा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा दीपोत्सव समारोह

टाइनी टाट्स में दीपोत्सव की धूम, बच्चों ने बाँधी खुशियों की डोर

पर्यावरण मित्र दीपावली मनाने का संदेश देते बच्चों ने बिखेरी रचनात्मक चमक

उतरौला (बलरामपुर)नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को दीपोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को रंगीन फूलों, दीयों और लाइटों से सजाया गया, जिससे वातावरण में उत्सव की अद्भुत छटा बिखर गई।कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक रंगोली निर्माण और गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रार्थना और मंगलगान के पश्चात बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर दीपावली थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों में गीत, नृत्य और नाट्य मंचन शामिल रहे, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए दीयों और मोमबत्तियों से विद्यालय परिसर को जगमग कर दिया, जिससे पूरा स्कूल दीपमालाओं से आलोकित हो उठा। बच्चों के चेहरे पर उल्लास और आत्मविश्वास झलक रहा था।विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली एवं प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को दीपावली का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व बताते हुए संदेश दिया कि हमें यह त्योहार पर्यावरण के अनुकूल और प्रदूषण रहित तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली का असली अर्थ केवल दीप जलाना नहीं, बल्कि अपने हृदय में प्रेम, शांति और सद्भावना का प्रकाश फैलाना है।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगणों में अनिल कुमार गुप्ता, रशीद रिज़वी, भुवनेश्वर तिवारी, कामेश्वर तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की संचालिका जहाँ आर एवं डायरेक्टर सैफ अली ने सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं और कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए दीपावली का उपहार दिया।विद्यालय परिसर में उत्साह, भक्ति और सौहार्द का मनोहारी दृश्य देखने को मिला। दीपों की जगमगाहट और बच्चों की मुस्कान ने पूरे वातावरण को दीपमय और आनंदमय बना दिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.